---Advertisement---

14 माह की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, खेत में गाड़ा शव; आरोपी गिरफ्तार

On: October 14, 2025 8:06 AM
---Advertisement---

पानीसागर: त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर त्रिपुरा जिले के पानीसागर क्षेत्र में एक 14 महीने की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय घटी जब बच्ची अपनी मां के साथ अपने मामा के घर आई हुई थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में हुई है। उसे रविवार को पड़ोसी राज्य असम के नीलमबाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पानीसागर थाना प्रभारी सुमंता भट्टाचार्जी ने बताया कि आरोपी ने बच्ची की मां से मासूम को थोड़ी देर के लिए घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया था। लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद भी जब बच्ची वापस नहीं लौटी तो परिजनों को शक हुआ।

इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बच्ची के परिजन उसकी तलाश में जुट गए। कई घंटे की खोजबीन के बाद मासूम का शव गांव के पास एक धान के खेत में दबा मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया।

फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now