---Advertisement---

बीजापुर में 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक लाख की इनामी महिला नक्सली भी शामिल

On: July 31, 2024 5:11 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के समक्ष एक इनामी नक्सली समेत 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक महिला नक्सली 1 लाख रुपये की इनामी नक्सली है, जो माओवादी संगठन में केएएमएस (KAMS) की अध्यक्ष थी। इसके अलावा अन्य 13 पुरुष नक्सली भी लंबे समय से बीजापुर के इलाके में सक्रिय रहे हैं और कई बड़े नक्सली वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ‘उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी’, ‘गंगालूर एरिया कमेटी’ और ‘भैरमगढ़ एरिया कमेटी’ में सक्रिय थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 137 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वहीं विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को राज्य शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वही आने वाले दिनों में पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now