---Advertisement---

पलामू: छठ घाट से 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर हत्या, चचेरा बहनोई समेत दो गिरफ्तार

On: October 29, 2025 10:10 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में छठ पर्व के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची गांव के गउरा छठ घाट से 14 वर्षीय पंकज यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे बहनोई और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को पंकज यादव छठ घाट पर गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पंकज के पिता ने अपने चचेरे दामाद रमेश यादव पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्य व स्थानीय सूचना के आधार पर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव निवासी रमेश यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रमेश यादव ने हत्या की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर बुधवार देर शाम सतबरवा थाना क्षेत्र के मानव सूती गांव से किशोर का शव बरामद किया गया।

सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी रमेश यादव और उसके एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, तथा पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रमेश यादव की शादी पंकज यादव की चचेरी बहन से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच घरेलू विवाद बढ़ गया था और करीब तीन महीने पहले पंचायत हुई थी। इसके बाद से पंकज की बहन मायके में रह रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, छठ पर्व के दिन रमेश यादव गांव आया था और उसी दिन वह पंकज को अपने साथ ले गया, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now