---Advertisement---

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में 35 गेंद में शतक जड़कर तोड़े कई रिकॉर्ड

On: April 29, 2025 8:25 AM
---Advertisement---

IPL 2025: गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए. गिल ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में उतरी राजस्थान का स्कोर 11 ओवर के बाद 154-0 था।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में महज 35 गेंद में शतक जड़ दिया है। वैभव ने इस दौरान 11 छक्के और 7 चौके लगाए। 210 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत धमाकेदार रही। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत की। 14 साल के वैभव ने 6 छक्कों की मदद से केवल 17 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ी। लेकिन इसके बाद भी वैभव नहीं रुके और उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस दौरान वैभव के बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके आए। वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक पारी का अंत गुजरात जायंट्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। उन्होंने शानदार यॉर्कर पर वैभव का स्टंप बिखेर दिया। पवेलियन वापस लौटते समय गुजरात जायंट्स के तमाम खिलाड़ियों ने वैभव को बधाई दी। वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली।

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा करते ही कई उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं, वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now