---Advertisement---

लोहरदगा: LBS हाई स्कूल से 15 कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की हुई चोरी

On: January 17, 2025 4:18 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: लोहरदगा के +2 लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल भंडरा से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर 15 कंप्यूटर चोरी कर लिए हैं। मामले को लेकर प्रभारी प्रिंसिपल अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने विद्यालय में लगे लेनोवो आइसर कंपनी के 15 कंप्यूटर सेट के अलावे कंप्यूटर में लगे सीपीयू, बैटरी, इनवर्टर और 4 प्रिंटर की चोरी की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मौके पर कहा कि चोरों ने दिवार काटकर और गैस कटर का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जो भी घटना में शामिल है जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now