लातेहार: झारखंड में विधानसभा चुनाव में अवैध रकम और संसाधनों के उपयोग पर रोक के लिए अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को चंदवा में एक यात्री बस से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है।

दरअसल, चुनाव आयोग की टीम ने रांची से गढ़वा आ रही अर्श बस से 15 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान बस में मौजूद यात्री खासा परेशान दिखे। पैसा किसका है और कौन लेकर आ रहा था इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पैसे बरामदगी के उपरांत चुनाव आयोग की टीम उक्त बस को थाने लेकर गई।
