---Advertisement---

15 लाख कैश मामला : 4 घंटे से थाने में खड़ी है यात्रियों से भरी बस, रांची से आ रही इनकम टैक्स की टीम

On: October 22, 2024 7:23 AM
---Advertisement---

लातेहार: झारखंड में विधानसभा चुनाव में अवैध रकम और संसाधनों के उपयोग पर रोक के लिए अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को चंदवा में एक यात्री बस से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है।

दरअसल, चुनाव आयोग की टीम ने रांची से गढ़वा आ रही अर्श बस से 15 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान बस में मौजूद यात्री खासा परेशान दिखे। पैसा किसका है और कौन लेकर आ रहा था इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पैसे बरामदगी के उपरांत चुनाव आयोग की टीम उक्त बस को थाने लेकर गई।

पुलिस, बस में बैठे पैसेंजर्स की जांच के साथ ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सभी यात्रियों से मोबाइल नंबर और आधार नंबर की जानकारी हासिल की है। फिलहाल, बस लगभग 4 घंटे से थाने में खड़ी है। जानकारी के अनुसार रांची से इनकम टैक्स की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now