---Advertisement---

सरयू प्रखंड कार्यालय व विभिन्न पंचायतों में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती

On: November 15, 2025 6:29 PM
---Advertisement---

सरयू (लातेहार): सरयू प्रखंड कार्यालय समेत चोरहा, घासीटोला और गणेशपुर पंचायत में महान जननायक, स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासी समाज के वीर पुत्र भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती शनिवार को धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रमों की शुरुआत बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अगरबत्ती अर्पित करने और उनके संघर्ष व त्याग को नमन करने के साथ हुई।

प्रखंड कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू, पूर्व बीपीओ विजय कुमार पासवान, प्रखंड कर्मी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक तथा स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए बिरसा मुंडा का संघर्ष आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।

वहीं चोरहा, घासीटोला और गणेशपुर पंचायतों में पंचायत मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जयंती समारोह का आयोजन किया। पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे क्षेत्र में जयंती को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now