---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री परिवार के शिविर में 151 युवाओं ने किया रक्तदान

On: October 5, 2025 10:43 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: रविवार 5 अक्टूबर 2025 दिन रविवार ब्लड बैंक जमशेदपुर में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा 61 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि श्री अजय पाण्डेय जी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा क़े प्रांतीय प्रभारी श्री ताराचंद अग्रवाल जी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क़े प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल शारंगी जी, प्रज्ञा महिला मण्डल की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर जी क़े करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन, गुरु आव्हान एवं आशीर्वाचन क़े साथ हुआ।

इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार युवा कार्यकर्ताओं क़े उत्साह बर्धन हेतु विशिष्ठ अतिथि स्वरूप समाज़सेवी एवं भाजपा क़े वरिष्ठ कार्यकर्त्ता आ. श्री अमरप्रीत सिंह काले जी,समाज़सेवी श्री शिवशंकर सिंह जी, पूर्वी विधान सभा विधायीका माननीय श्रीमती पूर्णिमा साहू जी,जिला परिषद उपाध्यक्ष आदरणीय श्री पंकज सिंहा जी समाजसेवी श्री राजकुमार सिंह जी, भाजपा नेता श्री दिनेश कुमार ज़ी का आगमन शिविर में हुआ।

इस अवसर पर सभी सम्मानित रक्तदाताओं का धन्यबाद करते हुए रक्तदान अभियान क़े संयोजक श्री संजीव सिन्हा जी ने बताया की गायत्री परिवार का यह अभियान वर्ष 2006 से प्रारम्भ होकर प्रतिवर्ष 3 से 4 शिविर का निरंतर आयोजन करते हुए 61वें पडाव पर पहुंचा है, जो  सम्मानित रक्तदातों क़े समर्पण,सहयोग एवं गायत्री परिवार क़े युवा कार्यकर्त्ता भाई बहनों क़े परिश्रम का परिणाम है। इस अवसर पर कुल 151 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस पुनीत कार्य हेतु प्रांतीय युवा समन्वयक श्री संतोष कुमार राय सभी अतिथियों के साथ रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक के टीम का आभार व्यक्त किया

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now