ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव: गढ़वा के मझिआंव पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे एक पिकअप वाहन में लदे 16 गोवंशीय पशु को जब्त किया है। 2 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। सभी पशुओं को बूचड़खाना में वध करने के लिए औरंगाबाद (बिहार) ले जाया जा रहा था।

आज यानी रविवार को मझिआंव पुलिस को प्रातः 4:00 बजे सूचना मिली कि बिशुनपुरा की ओर से एक पिकअप वाहन आ रही है। जिसमें गोवंशीय पशुओं को बुचड़ खाने ले जाने हेतु परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मझिआंव बिशुनपुरा रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सुबह करीब 4:30 बजे बिशुनपुरा की ओर से पिकअप वाहन आते दिखा, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार तीन लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दो लोगों को दबोच लिया, वहीं एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, किंतु भागने के दौरान उसका मोबाइल गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।


पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान वाहन चालक, भीम कुमार पासवान और उमेश कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों औरंगाबाद के रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ में भागने वाले तस्कर की पहचान इमरान अंसारी के रूप में हुई, जो पलामू का निवासी है। पुलिस ने पिकअप वाहन की जांच की तो कुछ 16 गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक और बेरहमी से मुंह और पैर बांधा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों से पशुओं के बारे में पूछताछ में पता चला कि पशुओं को बुचड़खाना भेजने हेतु औरंगाबाद लेकर जा रहे थे, और पिकअप वाहन के वैध कागजात के संबंध में पूछे जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया।

अवैध रूप से प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक पिकअप वाहन से बुचड़ खाना में वध करने लगे जाने के आरोप में धारा 317 (5)/ 3(5)BNS 2023 एवं 12(1)/12(2)/12(3) झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम और 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत संज्ञेय अपराध है। मामले में तीनों तस्करों और वाहन मालिक के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।