ओमान के तट पर पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत 16 लापता
मस्कट: अफ्रीकी देश कोमोरोस के ध्वज वाला एक तेल टैंकर सोमवार को ओमान के तट पर पलट गया। समुद्री सुरक्षा केंद्र (एमएससी) ने कहा कि इसके लापता 16 चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। ओमानी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एमएससी ने नाव पलटने का कारण नहीं बताया।
इसमें कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
- Advertisement -