---Advertisement---

ओमान के तट पर पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत 16 लापता

On: July 17, 2024 6:06 AM
---Advertisement---

मस्कट: अफ्रीकी देश कोमोरोस के ध्वज वाला एक तेल टैंकर सोमवार को ओमान के तट पर पलट गया। समुद्री सुरक्षा केंद्र (एमएससी) ने कहा कि इसके लापता 16 चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। ओमानी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एमएससी ने नाव पलटने का कारण नहीं बताया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि कोमोरोस ध्वज वाला एक तेल टैंकर सोमवार को रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में बंदरगाह शहर दुकम के पास पलट गया।

इसमें कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

मंगलवार को एक बयान में एमएससी ने जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की तथा बताया कि इसमें चालक दल के 16 सदस्य सवार थे, जिनमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now