- Advertisement -
मुंबई: एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना के द्वारा 162 विधायकों की समर्थन सूची राजभवन को सौंपे जाने की खबर है. राजभवन को दी गई अपनी चिट्ठी में तीनों दलों ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार अल्पमत मे हैं, उसके पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है.
तीनों दलों की चिट्ठी में कहा गया है कि हमारे पास सरकार गठन के लिए पूरा संख्याबल है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा हमने 162 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राजभवन को सौपी दी है. विदित हो कि फिलहाल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुंबई में नहीं है वह दोपहर में मुंबई पहुंचेंगे. बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. उसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है इस शपथ ग्रहण समारोह को सुप्रीम कोर्ट में भी तीनों दलों द्वारा चुनौती दी गई है.
- Advertisement -