जमशेदपुर :पोटका से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मेनका सरदार भगवा रंग की साड़ी में मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा भरा. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गयाखबरों के अनुसार इसके बाद मुख्यमंत्री सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वे घाटशिला जाएंगे और बहरागोड़ा प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी और घाटशिला प्रत्याशी लखन मार्डी का नामांकन कराएंगे.
इस दौरान मेनका सरदार ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व आजसू से गठबंधन का प्रयास किया लेकिन आजसू के गठबंधन संभव नहीं हो सका.