बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 खूंखार नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 9 नक्सलियों पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात माओवादी दिनेश मोडियम भी शामिल है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों पर बस्तर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इन पर पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने और पुलिस बल के खिलाफ साजिश रचने के आरोप हैं। नक्सलियों ने अपने संगठन की अमानवीय विचारधारा और बढ़ते सुरक्षा बलों के प्रभाव से निराश होकर सरेंडर किया. प्रशासन इन्हें पुनर्वास योजना के तहत सहायता देगी।
पुलिस के सामने हथियार डालने वाले माओवादियों में 2 मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार का 1 अध्यक्ष, डीएकेएमसी का 1 अध्यक्ष, 2 जनताना सरकार के उपाध्यक्ष, 1 प्लाटून डिप्टी कमांडर, 4 जनताना सरकार के सदस्य, 1 जीपीसी सदस्य शामिल हैं।