---Advertisement---

बीजापुर में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 पर था 24 लाख का इनाम

On: March 13, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 खूंखार नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 9 नक्सलियों पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात माओवादी दिनेश मोडियम भी शामिल है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों पर बस्तर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इन पर पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने और पुलिस बल के खिलाफ साजिश रचने के आरोप हैं। नक्सलियों ने अपने संगठन की अमानवीय विचारधारा और बढ़ते सुरक्षा बलों के प्रभाव से निराश होकर सरेंडर किया. प्रशासन इन्हें पुनर्वास योजना के तहत सहायता देगी।

पुलिस के सामने हथियार डालने वाले माओवादियों में 2 मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार का 1 अध्यक्ष, डीएकेएमसी का 1 अध्यक्ष, 2 जनताना सरकार के उपाध्यक्ष, 1 प्लाटून डिप्टी कमांडर, 4 जनताना सरकार के सदस्य, 1 जीपीसी सदस्य शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now