ख़बर को शेयर करें।

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू इलाके में हुए आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 17 जवानों की मौत हो गई। एक आतंकवादी ने विस्फोटक से भरे वाहन को सेना की चेकपोस्ट से टकरा दिया। इस हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके से चेकपोस्ट के साथ-साथ कई सैन्य वाहन भी नष्ट हो गए। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के 2 जवानों की जान चली गई। इसके अलावा 7 अन्य लोग घायल हुए हैं।

हमले के बाद आतंकियों ने चेकपोस्ट पर गोलियां भी चलाईं। हालांकि, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकवादी मारे गए। हाफिज गुल बहादुर समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ था। उस हमले में 8 सैनिक मारे गए थे और 9 आतंकवादी भी ढेर हुए थे।