---Advertisement---

बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 18 मजदूरों की मौत

On: April 1, 2025 9:56 AM
---Advertisement---

बनासकांठा: गुजरात गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 18 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

धमाका बॉयलर फटने से हुआ और इमारत का स्लैब गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ, फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है। फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है। जिस पटाखा फैक्ट्री में हादसा हुआ है, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है। हादसे के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है।

पटाखा फैक्ट्री में बड़ी संख्या में विस्फोटक मौजूद थे। आग लगते ही धमाके होने लगे। इसलिए फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को भागने का मौका नहीं मिला। विस्फोट इतना भीषण था कि न सिर्फ बिल्डिंग का स्लैब ढह गया, बल्कि मजदूरों के शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में कुछ मानव अंग पड़े मिले।

रिपोर्ट के मुताबिक, गोदाम में केवल भंडारण की अनुमति थी, जबकि यहां गोदाम के नाम पर पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। दावा है कि गोदाम में बॉयलर के कारण भीषण आग लग गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now