बोकारो : 19 वर्षीय एन्थोनी निकोलस ने फांसी लगाकर की खुदकुशी। मृतक बोकारो टिम्बर में काम करता था। बीते रात बाहर से आकर पैर-हाँथ धोने के बाद अपनी माँ को बोलकर सोने चला गया था। उसकी माँ जब दवा खाने के लिए उठी तो देखी दरवाजा खुला और बेटा फंखे से लटका हुआ है।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी। पुलिस ने मृतक के मोबाईल को कब्जे लेकर खोजबीन कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, घर का इकलौता पुत्र था मृतक। घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के रेल्वे गोल मार्केट की घटना।