सिल्ली :- इंडाल हाई स्कूल,मुरी के 1996 बैच के छात्रों ने 30 साल बाद शनिवार के दिन द विलेज रिसॉर्ट सिल्ली में पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया। इस पुनर्मिलन समारोह में देश-विदेश से 1996 बैच के 50 से ज़्यादा छात्र, छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए। इंडाल हाई स्कूल में यह पहला बैच है जिसने इस तरह का पुनर्मिलन समारोह मनाया। 30 साल के बाद पुराने दोस्तों से मिलकर सभी भाव विभोर हुए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शशि शंकर और शिवराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अगले वर्ष पुनः पुनर्मिलन समारोह आयोजित करने का वादा के साथ सभी छात्र और छात्राएं विदा हुए।
इंडाल हाई स्कूल के 1996 बैच के छात्रों ने किया पुनर्मिलन समारोह का आयोजन








