---Advertisement---

सारंडा जंगल से बरामद हुआ 2.5 टन विस्फोटक, माओवादियों ने की थी लूट

On: June 3, 2025 2:57 AM
---Advertisement---

राउरकेला: घोर नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को माओवादियों द्वारा लूटे गए विस्फोटकों में से ढाई टन से अधिक विस्फोटक सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिए हैं। माओवादियों ने विस्फोटक उस समय लूट लिया था जब उसे पत्थर की खदान ले जाया जा रहा था। माओवादियों ने इन विस्फोटकों को जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरीलपोशी इलाके में मिट्टी में छिपाकर रखा था, जिसे सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ढूंढ निकाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ विस्फोटक पैकेट ओडिशा में सीमा के सुंदरगढ़ की ओर, राउरकेला पुलिस जिला (आरपीडी) के अधिकार क्षेत्र में जंगल में पड़े पाए गए। इससे पहले 30 मई को भी भारी मात्रा में विस्फोटक इसी जंगल से बरामद किए गए थे।

इस संयुक्त अभियान को ओडिशा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), झारखंड जगुआर और डिस्ट्रिक्ट वालंटरी फोर्स (DVF) ने अंजाम दिया।

पुलिस का कहना है कि यदि समय पर ये विस्फोटक बरामद नहीं किए जाते, तो यह बड़ी त्रासदी का कारण बन सकते थे। अभी डेढ़ टन के करीब विस्फोटक कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now