---Advertisement---

जमशेदपुर:झारखण्ड मर्शियल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर;टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 2 ब्लैक बेल्ट परीक्षा संपन्न

On: January 28, 2025 3:50 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:झारखण्ड मर्शियल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 27 जनवरी 2025 को ब्लैक बेल्ट परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह परीक्षा मास्टर सुनील कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन और सहयोग के बिना पूरी नहीं हो पाती, छात्रों और प्रबंधन के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण पहले से कहीं अधिक मूल्यवान है। ब्लैक बेल्ट परीक्षा एवं कलर बेल्ट सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एन.के.वर्मा, टेल्को रिक्रिएशन क्लब (प्रबंधक), दया शंकर मिश्रा सिविल डिफेंस चीफ वार्डोन एवं अरुण सर सिविल डिफेंस सचिव उपस्थित थे।

इनके द्वारा कलर बेल्ट टेस्ट के 40 रैंक धारकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्माननीय अतिथिगण. इस अवसर पर ओड़िशा से परीक्षक श्री जीतेन्द्र जयसवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से परीक्षा आयोजित की और छात्रों ने उनसे कई नई तकनीकें सीखीं। सभी 11 छात्रों को पुष्टि पत्र के साथ ब्लैकबेल्ट के लिए पदोन्नत किया गया। हमें उम्मीद है कि परीक्षा और अभिनंदन अच्छी तरह से आयोजित किया गया था और हम छात्रों को और अधिक सीखने और हमेशा जीतने और अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now