जमशेदपुर:झारखण्ड मर्शियल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर;टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 2 ब्लैक बेल्ट परीक्षा संपन्न
जमशेदपुर:झारखण्ड मर्शियल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में 27 जनवरी 2025 को ब्लैक बेल्ट परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यह परीक्षा मास्टर सुनील कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन और सहयोग के बिना पूरी नहीं हो पाती, छात्रों और प्रबंधन के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण पहले से कहीं अधिक मूल्यवान है। ब्लैक बेल्ट परीक्षा एवं कलर बेल्ट सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एन.के.वर्मा, टेल्को रिक्रिएशन क्लब (प्रबंधक), दया शंकर मिश्रा सिविल डिफेंस चीफ वार्डोन एवं अरुण सर सिविल डिफेंस सचिव उपस्थित थे।
- Advertisement -