---Advertisement---

चंदन सोनार गिरोह के 2 अपराधी गिरफ्तार, 3 भागने में कामयाब, कारोबारियों को अगवा करने की थी प्लानिंग

On: October 23, 2023 9:07 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुराना विधानसभा भवन के गेट के पास रविवार के दोपहर को पुलिस ने चंदन सोनार गैंग के 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 अपराधी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए अपराधियों की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी, बिट्टू पांडे और अमित कुमार नामक अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।

मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए

घटना रविवार के दोपहर करीब 2 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची के दो बड़े कारोबारियों के अपहरण की योजना बनाई गई है। इस सूचना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। टीम को अपराधियों का मोबाइल लोकेशन मिल चुका था, टीम सुबह से ही अपराधियों को ट्रेस कर रही थी। पुलिस उनके लोकेशन के आधार पर पुराना विधानसभा भवन के पास पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि एक कार में पांच लोग बैठे हैं, उनका हाव-भाव संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने कार को चारों तरफ से घेर लिया और दो अपराधियों के कनपटी में पिस्तौल लगा कर उन्हें कब्जे में ले लिया।

तीन अपराधी भागने में कामयाब

हालांकि, मौके से तीन अपराधी भागने में कामयाब रहें। गिरफ्तार बिट्टू पांडे कई मामलों में नामजद है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है, उन्होंने भागने वाले तीनों अपराधियों का नाम बता दिया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now