---Advertisement---

लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 की मौत; 3 सैन्यकर्मी घायल

On: July 31, 2025 7:30 AM
---Advertisement---

लद्दाख: लद्दाख के गलवान के चारबाग इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना की एक गाड़ी पर विशाल चट्टान गिर गई। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और तीन अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह वाहन एक काफिले का हिस्सा था। यह दुर्घटना दुरबुक के पास चारबाग में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे हुई।

इस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह का निधन हो गया। 2 मेजर और 1 आर्मी कैप्टन सहित 3 अन्य घायल हो गए। घायलों की पहचान मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए लेह के 153 जनरल अस्पताल ले जाया गया।

सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल साइट X पर एक पोस्ट के जरिए बताया, ‘फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी और सभी रैंक के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह को सलाम करते हैं, जिन्होंने 30 जुलाई 2025 को लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें सेना की विभिन्न बचाव टीमें भूस्खलन से प्रभावित लोगों को निकालने और उनकी सहायता करने के लिए काम कर रही हैं।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now