---Advertisement---

पंजाब में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहे थे सेना की जानकारी

On: May 4, 2025 6:14 AM
---Advertisement---

अमृतसर: अमृतसर रूरल पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के ये शख्स पाकिस्तान को अमृतसर सेना के कैंट और अमृतसर एयर बेस से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दे रहे थे। ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के ऑपरेटिव हैं। इनका जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू ऊर्फ हैप्पी के कनेक्शन हैं। हैप्पी सिंह ने ही इन्हें ISI से जोड़ने का काम किया। ISI ने इन्हें पैसे और लालच देकर सेना की संवेदनशील जानकारियां जुटाने के लिए कहा। दोनों पर आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. मामले की जांच गहराई से की जा रही है ताकि पता चल सके कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल है।

पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस देश की सुरक्षा से समझौता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। यह एक निर्णायक कार्रवाई है और जांच जारी है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now