---Advertisement---

जमशेदपुर के चाकुलिया में माॅब लिंचिंग, बकरी चोरी के आरोप में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 15-20 ग्रामीण हिरासत में

On: February 23, 2025 8:06 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में शुक्रवार रात को किशुक बेहरा और भोला महतो को बकरी चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया था। जिसके बाद लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान बकरी चोरी करने आए लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जब उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना से जुड़े मामले में आठ नामजद समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस, बकरी के मालिक हर गोविंद नायक समेत 15-20 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच जोड़िसा गांव में हर गोविंद नायक के घर में दोनों युवक बकरी चोरी के लिए घुसे। युवकों ने घर के दूसरे कमरों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पांच बकरियों को बाहर निकाला और सड़क की ओर ले जाने लगे‌, युवकों की बाइक सड़क पर खड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन भी खड़ा था, जो मौका देखकर भाग निकला। बकरियों के लेकर जाने के दौरान एक बकरी के गले में बंधी घंटी की आवाज से घर के मालिक हरगोविंद नायक की नींद खुल गयी। वह पास के निर्माणाधीन मकान में सो रहा था। हरगोविंद ने बकरी को ले जाते देख लाठी को लेकर उनके पीछे भागा। बकरियों को लेकर भाग रहे किशुन बेहरा उर्फ लाल बेहरा पर हमला कर दिया। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस बीच शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। घटना में किशुन बेहरा की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंची। घायल भोलानाथ महतो को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फिर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now