---Advertisement---

सिसई: दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोग गंभीर रूप से घायल

On: October 28, 2024 1:41 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): रविवार को खेलने के दौरान करंज के ओमेसेरा गांव निवासी स्वर्गीय बंधु मुंडा के 11 वर्षीय पुत्र रोहित मुंडा को एक लावारिश कुत्ता ने काट लिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन घायल बच्चे को लेकर रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचे, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं एक दूसरी घटना सिसई के बसिया रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास की है, जहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर सकरौली की सी एच ओ सुमन बाड़ा अपनी स्कूटी से सिसई की ओर आ रही थी।

उसी दौरान अचानक स्कूटी से कुत्ता के टकरा जाने से वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई । और गंभीर रूप से घायल हो गई। रास्ते से गुजर रहे समाज सेवी बजरंग बड़ाईक और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को ऑटो से रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल का प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं उनके परिजन गुमला से अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए रांची ले गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now