---Advertisement---

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, DRG के 2 जवान घायल

On: April 2, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, इससे पहले बीजापुर में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें DRG के 2 जवान घायल होने की खबर है। ये मुठभेड़ बासागुडा थाना क्षेत्र में चल रही है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग जारी है। फिलहाल इस मुठभेड़ से संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बौखलाए नक्सली लगातार जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच आमना-सामना हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं दूसरी ओर मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने आज बुधवार को सरकार से विराम की मांग की है। इस सबंध में नक्सलियों ने एक पत्र भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार यदि ऑपरेशन बंद करने का घोषणा करती है तो नक्सली भी युद्ध विराम को तैयार है। इस पत्र को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का प्रवक्ता अभय ने जारी किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now