---Advertisement---

पंजाब के अमृतसर से 2 आतंकी गिरफ्तार, एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर बरामद; पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये मंगवाया था

On: October 21, 2025 3:21 PM
---Advertisement---

अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को RPG-22 एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि यह दोनों आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर से संपर्क में थे और राज्य में गंभीर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

यह कार्रवाई एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल सेल और एक केंद्रीय एजेंसी की संयुक्त टीम ने की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी के रूप में हुई है।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक RPG-22 एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की (निवासी जठोल, थाना घरिंडा) के संपर्क में थे।
हरप्रीत सिंह फिलहाल फिरोजपुर जेल में बंद है और उसने ही आईएसआई के माध्यम से ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से यह हथियार मंगवाया था।

साजिश का खुलासा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरपीजी-22 को भारत में किसी बड़ी आपराधिक या आतंकी वारदात में इस्तेमाल करने की साजिश थी। महकदीप और आदित्य को इस हथियार की सप्लाई चेन में शामिल किया गया था। दोनों को पैसों के लालच में आईएसआई नेटवर्क ने अपने जाल में फंसाया था।

कानूनी कार्रवाई और जांच

इस मामले में थाना घरिंडा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4, 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 113 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की को भी प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर लाकर पूछताछ करेगी ताकि इस नेटवर्क की पूरी कड़ी का पता लगाया जा सके।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि, “यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता है। इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। जांच जारी है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now