बुंडू: बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र के सावडीह गांव में सोमवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय दोनों महिलाएं खेत में मवेशी चरा रही थीं। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी महिला को सोनाहातु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।