---Advertisement---

हड्डियों की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी 2 साल की मासूम, मां ने हत्या कर किया सुसाइड

On: January 4, 2026 10:54 PM
---Advertisement---

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के वारजे मालवाड़ी इलाके से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची की पहचान शारवी आदिनाथ देवडकर (उम्र 2 वर्ष 3 माह) के रूप में हुई है, जबकि उसकी मां छाया आदिनाथ देवडकर (28) ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्ची लंबे समय से हड्डियों से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिसके इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी मां अकेले निभा रही थी। इसी कारण वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन से गुजर रही थी।


पति के घर लौटने पर हुआ खुलासा


यह घटना शुक्रवार (2 तारीख) को घटित हुई। मृतका का पति आदिनाथ देवडकर (30) काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। जब वह शाम को घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी बेटी पालने में निःशब्द पड़ी है। बच्ची के हाथ-पैर चिकटपट्टी से बंधे हुए थे। जब उसने कमरे में आगे देखा तो पत्नी छाया फांसी के फंदे पर लटकी मिली।


घटना की भयावहता देख पति ने तत्काल वारजे मालवाड़ी पुलिस को सूचना दी।


पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच


सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया। मां और बेटी दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची शारवी की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद मां ने खुद फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।


मानसिक तनाव बना वजह?


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची की लंबी बीमारी, लगातार इलाज, आर्थिक और मानसिक दबाव के कारण छाया गहरे डिप्रेशन में चली गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक स्थिति में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
फिलहाल वारजे मालवाड़ी पुलिस ने पति आदिनाथ देवडकर की शिकायत के आधार पर बेटी की हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।


इलाके में मातम का माहौल


इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार और पड़ोस में शोक की लहर है। हर कोई इस बात से स्तब्ध है कि एक मां, जो अपनी संतान की सबसे बड़ी संरक्षक होती है, मानसिक मजबूरी में ऐसा भयावह कदम उठाने को मजबूर हो गई।


पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now