20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

20 बैंकों की डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना जब्बार गिरफ्तार

- Advertisement -

दुमका : 20 बैंकों में डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना और मास्टरमाइंड नसीम खान उर्फ जब्बार को पुलिस ने दुमका के पुसारो पुल के सामने से धर दबोचा. वह पश्चिम बंगाल के हुगली, हावड़ा व पुरुलिया, बिहार के सासाराम, बांका व जमुई, झारखंड के दुमका व धनबाद के अलावा ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में बैंक डकैती व लूट की करीब 20 वारदातों को अंजाम देने के मामले में वांछित है डकैती और लूट के माध्यम से लगभग चार करोड़ रुपये हासिल किए हैं. गिरफ्तारी के वक्त दुमका पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने 15 बैंक डकैती व लूट की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. जिसमें दिसंबर 2018 में दुमका के पंजाब नेशनल बैंक में 31 लाख रुपये से अधिक की भीषण डकैती की घटना भी वह संलिप्त था.एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि नसीम पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के अलावा ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा था. एसपी ने बताया कि नसीम पिछले कुछ साल से गुड़गांव में छिप कर रह रहा था. पर दुमका पुलिस उसे लगातार ट्रैक कर रही थी. इसी क्रम में उसे दुमका पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी के अनुसार उसकी मंशा दुमका या आसपास के किसी बैंक को लूटने की थी.उसने किन-किन डकैती व लूट कांड को अंजाम दिया उस पर सरसरी निगाह एक बार डालते हैं
पुरुलिया में 84 लाख,
नोखा सासाराम में 62 लाख,
दुमका में 31 लाख,
चंदननगर में 35 लाख,
बरहमपुर में 14 लाख,मटियाबाजार जमुई, बाबूबाजार व बैंडेल में 8-8 लाख
श्रीरामपुर व कटैली मोड़ में 3-3 लाख,
बाउड़िया में एटीएम कैश वैन से सात लाख की लूट,
बताया जाता है कि नसीम खान उर्फ जब्बार मूल रूप से हजारीबाग में बरही थाना क्षेत्र के शादी मुहल्ले का निवासी है. बैंक डकैती की शुरुआत उसने कुख्यात माधव दास गैंग के साथ मिलकर की थी. इसी दरमियान पुरुलिया में 84 लाख रुपये की बैंक डकैती में हिस्सेदारी की रकम को लेकर माधव दास गैंग से खटपट हो गई और उसने अपना अलग गिरोह बना लिया. उसके बाद से लगभग डेढ़ दशकों से लूट व डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा था. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया है.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles