कर्रेगुट्टा से भाग रहे 20 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

ख़बर को शेयर करें।

मुलुगु: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा ऑपरेशन खत्म होते ही पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक्शन कमेटी मेंबर (ACM) स्तर के 20 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादियों में 1 DVC, 5 ACM और 14 पार्टी मेंबर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली अलग-अलग राज्यों (तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा) में माओवादी संगठनों के लिए काम कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद, मुलुगु पुलिस को सूचना मिली कि कर्रेगुट्टा में शरण लिए हुए भाकपा (माओवादी) वहां से छोटे-छोटे समूहों में विभिन्न स्थानों की ओर भाग रहे हैं। मुलुगु जिले में नक्सलियों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी निगरानी प्रणाली को मजबूत किया और नक्सलियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने नक्सलियों से आधुनिक हथियार भी जब्त किए हैं। तेलंगाना पुलिस के अनुसार, मुलुगु जिले के वाजेडु, वेंकटापुरम और कन्नईगुड़म थाना क्षेत्रों से नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 3 इंसास राइफल, 4 SLR राइफल, एक 303 राइफल, 8 मिमी राइफलें, 12 बोर हथियार कारतूस, लाइव ग्रेनेड, 6 रेडियो, 4 वॉकी-टॉकी, 9 रिचार्जेबल बैटरी और 6 पेन ड्राइव समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और नकदी बरामद किए गए हैं।

वहीं, दूसरी तरफ तेलंगाना के मुलुगु जिले में ही एक DVCM समेत 8 नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया, जिसमें एक DVCM, 6 प्लाटून मेंबर और एक जनमिलीशिया सदस्य हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा के जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मारे गए नक्सलियों पर 1 करोड़ 72 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस ऑपरेशन में 18 जवान भी घायल हुए थे। ऑपरेशन के दौरान कर्रेगुट्टा पहाड़ और रास्तों से 35 रायफल और 450 IED बरामद किए गए। माओवादियों ने पहाड़ियों पर दो वर्षों तक का राशन जमा कर रखा था। सुरक्षाबलों को 12 हजार किलो राशन बरामद हुआ था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बनाए 214 बंकर और ठिकाने तबाह किए थे।

Vishwajeet

झारखंड पुलिस को मिलेंगी 3000 से अधिक नई हाइटेक गाड़ियां, हाई स्पीड बाइक की भी खरीदारी

रांची: झारखंड सरकार ने नये पुलिस वाहनों की खरीद के लिए हरी झंडी दी है.…

8 hours

सोपोडेरा कुर्मी टोला आंगनबाड़ी में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल प्रांगण में एक शव…

8 hours

रांची में होटल ताज के लिए 6 एकड़ भूमि की हुई लीज, नवंबर में हो सकता है शिलान्यास

रांची: राजधानी रांची में होटल ताज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार…

9 hours

शिक्षकों की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट की झारखंड सरकार को फटकार, कहा- 14 अगस्त तक रिजल्ट जारी करें

रांची: सुप्रीम कोर्ट में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सोमवार को…

9 hours

सीताराम डेरा कालिंदी बस्ती में धर्मांतरण के शक में लोगों का जमकर हंगामा,मकान सील, 12 पुलिस के शिकंजे में

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र कालिंदी बस्ती में एक किराए के मकान में धर्मांतरण के…

9 hours