---Advertisement---

अफगानिस्तान बाॅर्डर पर भी घिरा पाकिस्तान, TTP के हमले में 20 पाकिस्तानी सैनिक ढेर ‌

On: May 9, 2025 11:28 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के भीषण हमले में 20 पाकिस्तानी सैनिक ‌मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार लेजर राइफलों का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की गई है। इसे भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दक्षिण वजीरिस्तान के शाकाई इलाके में ये हमला हुआ है, इस घटना में पाकिस्तान के सैन्य वाहन भी नष्ट कर दिए गए। साथ ही इस हमले में TTP ने पाकिस्तानी आर्मी के हथियार भी जब्त कर लिए हैं।

हाल ही में भारत द्वारा आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी सेना के लिए दोहरी मार, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान प्रांत के बोलन और केच क्षेत्रों में दो अलग-अलग हमलों की जिम्मेदारी ली थी जिसमें कथित तौर पर 14 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now