---Advertisement---

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

On: November 24, 2025 7:01 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शांकोसाई रोड no. 4 में गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मण्डल मानगो शाखा द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार क़े मार्गदर्शन में 24 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ पावन मंगल कलश यात्रा क़े साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरुप क्षेत्र क़े लोकप्रिय माननीय विधायक श्री सरयू राय जी द्वारा दीप प्रजवल्लन एवं धर्म ध्वज पूजन किया गया। तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में बहने श्रद्धा पूर्वक मंगल कलश को अपने माथे पर धारण करके पदयात्रा करते हुए, झारखण्ड प्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वर्ण रेखा नदी क़े तट से जल भरकर यज्ञ स्थल पर ले आईं।

शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी ब्रह्म वादिनी बहनो की टोली द्वारा वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी एवं सजल श्रद्धा स्वरुप वंदनिया माता जी क़े दिव्य सन्देश को जन जन तक पहुँचाने क़े लक्ष्य को लेकर राष्ट्र जागरण पर निकली।

टोली में स्थापित बहन श्रीमती संध्या तिवारी जी क़े नेतृत्व में बहन शिवानी गुरुरिया , बहन ममता मंजरी, बहन गायत्री नेताम, बहन चंपा सलाम एवं लिकेश्वरी साहू, श्री रखेस्ग वर्नावाल एवं श्री वेद प्रकाश जी द्वारा मंगल कलश यात्रा क़े विधान एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाले। संध्या 4 00 बजे से बहनो द्वारा संगीतमय प्रवचन दिया गया। कल दिनांक 24 नवंबर सोमवार को प्रातः 8 00 बजे से देव पूजन एवं 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ होगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now