रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची की 24वीं शैक्षणिक परिषद की बैठक कुलपति डॉ. सत्यदेव पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी शैक्षणिक परिषद सदस्य, विभिन्न स्कूलों के डीन, निदेशक आईक्यूएसी, रजिस्ट्रार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. बाल कृष्ण झा, प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर प्लांडू, रांची तथा डॉ. दीपक कुमार, आकृति बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, रांची सहित प्रमुख बाहरी सदस्य भी शामिल हुए।
बैठक में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। प्रमुख एजेंडा मदों में शामिल रहे:
वाईबीएन विश्वविद्यालय छात्र परिषद नियमावली की पुष्टि
नए शैक्षणिक कार्यक्रमों की स्वीकृति
कृषि विज्ञान संकाय में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत
शिक्षा विभाग में एकीकृत पाठ्यक्रम
कंप्यूटर विज्ञान एवं आईटी संकाय में कार्यरत पेशेवरों हेतु बी.टेक कार्यक्रम
परिषद ने विश्वविद्यालय की प्रगतिशील शैक्षणिक पहलों की सराहना की तथा उच्च शिक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए नवीन एवं उद्योग-संबंधित कार्यक्रमों को आरंभ करने के महत्व पर बल दिया।
बैठक का समापन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।