---Advertisement---

गढ़वा: निशुल्क दंत जांच शिविर में 25 मरीजों का हुआ इलाज

On: December 10, 2024 11:56 AM
---Advertisement---

गढ़वा: शहर के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लीनिक में आज मंगलवार को निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों के 25 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान कई मरीजों को टूथपेस्ट और दवा भी दिया गया। मरीजों की जांच दंत चिकित्सक डॉक्टर में खान ने जांच किया। इस अवसर पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि लोगों को दांतों की सफाई के लिए सुबह-शाम ब्रश करना चाहिए। ठंड के मौसम में अधिक ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। हल्का गुनगुना करके पीना चाहिए।

उन्होंने कहा जिस दांत में हल्का-फुल्का गड्ढा हो। दांत के डॉक्टर से मिलकर चेकअप करा कर उसको भरवाना चाहिए। वहीं जिन लोगों का फ्लोराइड के कारण दांत में पीलापन हो जाता है। दांत पर पीलापन आ जाता है। दांत बदरंग दिखाई देने लगता है। ऐसे में पीने के पानी को चेक करा कर उपयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस चापाकल से फ्लोराइड का अधिक मात्रा निकलता है। उस इलाके के लोगों को दांत पर फ्लोराइड ज्यादा खराब होता है। पानी कम पीने से भी बार-बार मुंह में छाला होता है। कई तरह का मुंह संबंधित बीमारी भी हो जाता है। अधिक गुटका पान का सेवन करने से भी मुंह में कई तरह का बीमारी हो जाता है। ऐसे में पान गुटका के सेवन करने से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों को मदद पहुंचाना है। डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि कई लोग आर्थिक समस्या होने के कारण अपनी दातों का इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में यह शिविर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर आज से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now