- Advertisement -
मंझिआंव : जिला खनन निरीक्षक सुनील कुमार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान से शुक्रवार की अहले सुबह 4:00 बजे सड़क मार्ग से गुजर रहे ओवरलोडिंग बालू से लदा 5 हाईवा एवं एक भिक्स भरा टेलर कुल मिलाकर छ वाहन को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरलोडिंग बालू से भरा हाईवा वाहन संख्या यूपी 64एटी ऑब्लिक 4088, यूपी67 ऑब्लिक एटी.2749, यूपी 64एटी ऑब्लिक 6937, जे एच 14 डी ऑब्लिक 4530.जे.एच 14 एफ ऑब्लिक 6279, इन सभी गाड़ियों में बालू ओवरलोडिंग लदा हुआ था जबकि यूपी 64एटी ऑब्लिक 5236 टेलर पर भिक्स लगा हुआ था। इधर इस संबंध में खनन विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की बालू सड़क मार्ग से पलामू जिले के उंटारी रोड व गढ़वा जिले के मझीआंव कोयल नदी पर बने पुल से दूसरे प्रदेशों में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के गहेड़ी गांव के समीप मुख्य सड़क पर सभी वाहन को पकड़ा गया। कहा कि सभी ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध विभागीय अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित नदियों से बालू का उठाव नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर गिट्टी कारोबारी बगैर चालान के ट्रैक्टर द्वारा बिक्री करते हैं तो वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है विभागीय सख्त करवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई ऐसे गिट्टी कारोबारी हैं जो दूसरे प्रदेशों से हाईवा से गिट्टी गिरवा कर स्टॉक करते हैं इसके बाद मनचाहे कीमत पर बेचने का काम करते हैं वैसे लोग सावधान हो जाएं अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
- Advertisement -