---Advertisement---

26 वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्ययंत्र प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरू

On: December 13, 2025 5:28 PM
---Advertisement---

टाटा वर्कर्स यूनियन और जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के संयुक्त तत्वाधान में

जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम, जमशेदपुर द्वारा आयोजित और टाटा वर्कर्स यूनियन के सहयोग से सफलता पूर्वक आज का नृत्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। Solo एकल में 33 बच्चे अपनी भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई।

Duet युगल में 9 जोड़े थे इनका भी खूबसूरत प्रदर्शन रहा। खूब तालियां सभी ने बटोरी। 17 group समूह में एक से बढ़कर एक नृत्य देखने को मिला। लगता था सारा भारत वर्ष एक जगह सिमट कर रह गया।

टाटा स्टील फाउंडेशन के श्री अभिषेक कश्यप जी द्वारा 400 बच्चों के लिए स्वीट्स पैकेज की व्यवस्था की गई।
आज के उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि इस प्रकार से थे।

मुख्य अतिथि श्री बी मरांडी जी, वि अतिथि श्री नवीन चंद्र दास जी, श्री वाई के शर्मा जी, श्री बी आनंद राव जी, श्री कैलाश कौंटिया जी और संस्था की मुख्य संरक्षिका श्रीमती विनीता शाह जी थे।

कार्यक्रम संस्था के निर्देशक ए बाबू राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नए कलाकारों के द्वारा और विशेष कर संस्था के प्रबंधक श्री पवन कुमार ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपना तन मन से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

यह कार्यक्रम टाटा वर्कर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

बैठक के अंत में श्री राव ने अपील करते हुए कहा कि कृपया इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाल एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने की कृपा करें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए जिला कांग्रेस का अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित

युवा कांग्रेसियों में जोश फूंकने पहुंची यूथ कांग्रेस झारखंड प्रभारी नवनीत कौर,बोली पंजाब से..!

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित