---Advertisement---

अफ्रीकी देश में फंसे झारखंड के 27 मजदूर, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

On: July 17, 2024 3:06 AM
---Advertisement---

Jharkhand Labours Stranded in Cameroon: हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह के रहने वाले 27 मजदूरों ने भारत सरकार और राज्य सरकार से मदद मांगी है। ये मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी दुर्दशा व्यक्त करते हुए कहा है कि वे कैमरून में एलएंडटी कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन चार महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। उन्हें वहां ले जाने वाला ठेकेदार भी फरार है। उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। यहां तक कि मोबाइल रीचार्ज करने तक के पैसे नहीं दिए जा रहे है।

वीडियो के माध्यम से मजदूरों ने कहा है कि कंपनी के द्वारा काम तो कराया जा रहा है मगर बदले में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। चार महीने काम करने के बावजूद एक महीने की भी मजदूरी नहीं दी गई है। मजदूरों ने सरकार से वतन वापसी में सहयोग और बकाया मजदूरी का भुगतान में भी सरकार से सहयोग की अपील की है।

कैमरून में फंसे मजदूरों के नाम

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचकी के सुकर महतो। डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी के रमेश महतो, विजय कुमार महतो। दूधपनिया के दौलत कुमार महतो। हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचलजामु के बिसुन, जोबार के टेकलाल महतो खरना के छात्रधारी महतो भीखन महतो चानो के चिंतामण महतो। बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कडरूखुटा के मोहन महतो, डेगलाल महतो, गोविंद महतो, चुरामन महतो, जगदीश महतो, मुरारी महतो, लखीराम, पुसन महतो, गोनियाटो के कमलेश कुमार महतो, महेश कुमार महतो, दामोदर महतो, मुकुंद कुमार नायक, नारायणपुर परमेश्वर महतो, घवाइया अनु महतो, धनेश्वर महतो, रालीबेडा सितल महतो, कुलदीप हंसदा शामिल हैं।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now