खरौंधी ꫰ शिवकुमार चौधरी
खरौंधी: दशरथ साह के मकान में त्याग बलिदान एवं समर्पण और बहनों की रक्षा का संकल्प रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला परिषद ग्रुप की ओर से जरूरतमंद लोगों को खून देकर बचाने के लिए 27 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, खरौंधी जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान की धर्मपत्नी सह समाजसेवी कविता देवी, देवबंश गुप्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अभीज किशोर, सत्येंद्र राम, शशि कुमार रजक, रिंकू बैठा, ब्लू राम उरांव चंदन सिंह, राजा हसन, अजीत कुमार यादव, सियाराम, राजेश कुमार जायसवाल, देव कुमार यादव सहित सभी लोगों को रक्तदान में बढ़ चढ़ के भाग लेने वाले 27 व्यक्तियों को जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने आभार व्यक्त किया ꫰ उन्होंने कहां की ऐसे कार्य करने वाले यदि हर जगह पर रहे तो रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति नहीं मरेगा।
इस मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, उप प्रमुख देवदत्त आर्य,झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हिफाजत अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर, प्रखंड उपाध्यक्ष सियाराम, प्रखंड सचिव मिथिलेश राम सहित काफी लोग मौजूद थे।