---Advertisement---

पाकुड़:हथियार की नोक पर एसबीआई के सीएसपी संचालक से 2 लाख 95 हजार कैश,लैपटॉप मोबाइल बाइक की लूट

On: September 12, 2025 5:22 PM
---Advertisement---

पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में सिंगारसी पंचायत के पकलो गांव में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक रंजीत भगत से हथियार की नोक पर 2 लाख 95 हजार रुपया कैश, लैपटॉप, मोबाइल और बाइक लूट कर अपराधी चलते बने।

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। रोज की तरह CSP संचालक रंजीत भगत रोज की तरह अपने केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान बोका मोड़ के पास दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रंजीत भगत की पहले से रेकी कर रखी थी। वे अक्सर बाइक से सीएसपी केंद्र जाते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस को बदमाशों की एक बाइक और रंजीत भगत की बाइक बरामद हो गई। तीनों आरोपी इस वक्त लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा के बीच जंगल में छिपे हुए हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर रखी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now