ख़बर को शेयर करें।

मणिपुर: सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में सुरक्षाबलों का एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन बीएसएफ जवानों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव सेनापति के जिला अस्पताल में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल बीएसएफ कर्मियों में से कुछ की हालत गंभीर है।