---Advertisement---

बोकारो: दामोदर नदी में नहाने उतरे 2 भाई समेत 3 बच्चे डूबे, एक लापता

On: May 4, 2025 4:38 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के 5 नंबर धौड़ा निवासी भोला निषाद के 2 पुत्र गोलू कुमार और श्याम कुमार ओडिशा के बिलासपुर निवासी अपने फूफा विलास जयसवाल के पुत्र आयुष कुमार के साथ बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी खास के समीप दामोदर में दोपहर बाद नहाने आया था। नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गये।

बच्चों को डूबता देख एक मछुआरे ने 2 बच्चों गोलू कुमार और श्याम कुमार को बचा लिया। आयुष कुमार पानी की गहराई में डूब गया। घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में स्थानी लोग, परिजन और बेरमो पुलिस पहुंची है। डूबे हुए बच्चे की खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमें हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक, लापता बच्चे की खोज जारी थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बचाव कार्य में तेजी लाई है, लेकिन गहरे पानी के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now