---Advertisement---

एक साथ 3 परीक्षा, एक विश्वविद्यालय का और दो नौकरी के लिए, छात्र कौन सा परीक्षा दें!

On: September 21, 2023 1:31 PM
---Advertisement---

रांची : टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले डिप्लोमा कर चुके छात्र और झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से बीटेक करने वाले छात्रों का जेएसएससी जेई और एसएससी जेई का एग्जाम बीटेक 2,4,6 सेमेस्टर का एग्जाम एक साथ हो जा रहा है ꫰

जेएसएससी जेई का आखिरी बार 2014 में नोटिफिकेशन आया था और परीक्षा का पेपर 1 2014 में हुआ था और दूसरा पेपर 2016 में हुआ था, उसके बाद 2021 दिसंबर में परीक्षा का नोटिफिकेशन आया और परीक्षा 2022 में हुआ था ꫰ जो की सेटिंग होने और परीक्षा का क्वेश्चन लीक होने से परीक्षा को खारिज कर दिया गया ꫰ उसके बाद फिर 2022 अक्टूबर में एग्जाम लेने का नोटिस आया लेकिन झारखंड सरकार के नियोजननीति के कारण फिर परीक्षा रद्द हो गया।

वही परीक्षा अभी जून 08.6.2023 को नोटिस आया और 24/08/2023 को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का नोटिस आया जिसमें सब बच्चो का डेट अलग-अगल दिन है, और इसी अवधि में बच्चों का बीटेक का भी एग्जाम का डेट आ गया जेयूटी के अंतर्गत एक दर्जन से ऊपर कॉलेज है जिसमे छात्रों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जेयूटी के बीटेक का 2,4,और 6 सेमेस्टर का परीक्षा का डेट 13/09/2023 को आया है। शिक्षा की तिथि निकलने के बाद छात्रों ने टेक्निकल छात्र संघ के अभिषेक बनर्जी से बात किया था तो पहले श्री बनर्जी ने कहा की विश्वविद्यालय को इमेल करो लेकिन जब कोई जवाब नही आया तब छात्र विश्वविद्यालय पहुँच गए।

इन सब मुद्दों को लेकर टेक्निकल छात्र संघ के अभिषेक बनर्जी सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक डॉ० बिपलब किशोर पांडे से मिलकर छात्रों के हित में एग्जाम को कुछ दिन आगे करने की मांग की, साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि 3 महीना का डीले विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया है, अब उसी का खामियाजा छात्र भुगते रहे हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now