---Advertisement---

सिमडेगा: तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम

On: October 27, 2025 12:16 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत निमतुर गांव में रविवार की शाम तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम उस वक्त यह हादसा हुआ जब घर में परिजन मौजूद नहीं थे। इसी दौरान तीनों बच्चियां पास के तालाब में नहाने चली गईं। नहाने के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और तीनों गहरे पानी में डूब गईं।

शाम को जब परिजन घर लौटे और बच्चियों को घर पर नहीं पाया तो उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसी ने तालाब में एक बच्ची को तैरता हुआ देखा। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चियों को बाहर निकाला गया और तत्काल बानो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृत बच्चियों की पहचान खुश्बू कुमारी (6 वर्ष), प्रमिका कुमारी (5 वर्ष) और सीमा कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम सिमडेगा सदर अस्पताल में कराएगी।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग और परिजन इस हादसे से सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now