---Advertisement---

नहीं रहे ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर, 91 साल की उम्र में अच्युत पोतदार का हुआ निधन

On: August 19, 2025 7:45 AM
---Advertisement---

Achyut Potdar Death: फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। हिंदी और मराठी फिल्मों में अपनी सादगी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को मुंबई के ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। हालांकि, अभी तक उनके निधन की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।


शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अच्युत पोतदार बीते कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 19 अगस्त 2025 को ठाणे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर फैलते ही बॉलीवुड और मराठी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

‘3 इडियट्स’ से मिली नई पहचान

अच्युत पोतदार ने राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके डायलॉग “क्या बात है” और “कहना क्या चाहते हो?” आज भी पॉप कल्चर और सोशल मीडिया मीम्स का हिस्सा बने हुए हैं। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।

अभिनय से पहले सेना और इंडियन ऑयल में नौकरी

अभिनेता बनने से पहले अच्युत पोतदार का जीवन बिल्कुल अलग रहा। उन्होंने भारतीय सेना में सेवा दी और उसके बाद इंडियन ऑयल कंपनी में भी काम किया। लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनय की दुनिया की ओर मोड़ दिया। 80 के दशक में उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिंग शुरू की और अपने सहज, दमदार अभिनय से हर भूमिका में जान डाल दी।

तीन दशकों से अधिक का शानदार करियर

अपने लंबे करियर में पोतदार ने सैकड़ों फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया। उन्होंने ‘आक्रोश’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दिलवाले’, ‘ये दिल्लगी’, ‘रंगीला’, ‘मृत्युदंड’, ‘यशवंत’, ‘इश्क’, ‘वास्तव’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दबंग 2’ और ‘वेंटिलेटर’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। अच्युत पोतदार का जाना सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी सादगी, सहज अभिनय और यादगार डायलॉग्स हमेशा दर्शकों की यादों में जिंदा रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now