---Advertisement---

बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, स्लैब गिरने से 3 मजदूरों की मौत; कई मलबे में दबे

On: March 6, 2025 3:04 PM
---Advertisement---

बैतूल (मध्यप्रदेश): बैतूल जिले के डब्ल्यूसीएल में छतरपुर-1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से अभी तक 3 मजदूरों की मौत हुई है। इनके शव खदान से निकाले गए हैं। जबकि कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर मौजूद है। राहत-बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ है। अन्य मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

बताते चलें, घटना वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तीन बजे की है। छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now