---Advertisement---

पाकुड़:बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े,चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

On: October 5, 2025 7:09 PM
---Advertisement---

पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा। जिनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माल पहाड़ी थाना क्षेत्र से‌ पत्थरघट्टा निवासी अलाउद्दीन विश्वास ने शिकायत दी थी कि उनके घर के सामने खड़ी हीरो सुपर स्प्लेंडर (नंबर JH 16E/2652) को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। इस आधार पर मालपहाड़ी थाना में कांड संख्या 263/25 दर्ज किया गया। शिकायत 3 अक्टूबर को मालपहाड़ी थाना क्षेत्र से दर्ज कराई गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। इस टीम में थाना प्रभारी राहुल गुप्ता सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

छापेमारी कर तीन आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी दल ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्तचरों की मदद से जांच तेज की। जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले और पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कोयला मोड़ निवासी सागर मंडल और कुलदीप मंडल को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना कबूल कर ली और उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके अलावा, गिरोह के तीसरे सदस्य मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नसीपुर निवासी चंदन उर्फ साजन को भी गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि ये आरोपी हाट-बाजारों में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करती रही है और आगे भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

लगातार कार्रवाई से अपराध पर लगाम
पाकुड़ पुलिस ने पहले भी कई बार बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि जिले में संगठित अपराधों पर निगरानी कड़ी की गई है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now