---Advertisement---

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ चली गोलियां, युवती समेत 3 लोगों की मौत

On: March 26, 2025 2:15 AM
---Advertisement---

आरा: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर स्थित नए ओवरब्रिज पर मंगलवार को तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में बाप-बेटी शामिल हैं। दोनों की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस और भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपने पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। तभी अचानक भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह का बेटा अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता-पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहीं खुद अमन ने गोली मारकर अपने आप को समाप्त कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now