---Advertisement---

पलामू में आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान

On: August 6, 2025 7:07 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव में बुधवार दोपहर हुई वज्रपात की घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में जरीफ अंसारी की बेटी ओकीदा खातून और उनकी दो ननदें रेशमी बीबी व राजवी बीबी शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब खेत में धान की रोपनी का काम चल रहा था और बारिश के दौरान वज्रपात हुआ, वज्रपात में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेजा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, पिछले छह महीनों में पलामू जिले में वज्रपात से 18 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार की ओर से वज्रपात से मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now