---Advertisement---

दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, 14 छात्रों को NDRF ने किया रेस्क्यू

On: July 28, 2024 3:50 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली में तेज बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउज IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड और NDRF को बुलाया गया। देर रात से सुबह के बीच 2 छात्राओं और एक छात्र का शव बाहर निकाला गया। NDRF ने बताया कि 14 छात्रों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हादसे में मरने वाले तीन छात्रों की पहचान हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाला एक छात्र नेविन डॉल्विन के रूप में हुई है। वह केरल का रहने वाला है। नेविन जेएनयू से पीएचडी कर रहा था। वहीं, मरने वाली दो अन्य छात्राएं 25 वर्षीय तान्या सोनी और 25 वर्षीय श्रेया यादव हैं।

जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे, अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए, पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। बच्चो को रस्सियों के ज़रिए बाहर निकाला। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को उक्त घटना का मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now