पलामू: वज्रपात से 3 महिलाओं की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
पलामू: जिले में सोमवार को वज्रपात की घटना सामने आई है. वज्रपात में पलामू के लेस्लीगंज के इलाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में धान रोपनी का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई. तभी धान रोपनी कर रही तीन महिलाएं चपेट में आ गई. तीनों महिलाओं को इलाज के लिए गंभीर हालत में लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रेफर कर दिया था. जहां एमएमसीएच के डॉक्टर ने कविता देवी एवं सविता देवी को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक महिला की पहचान पहाड़ी कला गांव के रहने वाली कविता देवी और नौगढ़ की रहने वाली सविता देवी के रूप में हुई.
- Advertisement -