---Advertisement---

पलामू: वज्रपात से 3 महिलाओं की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

On: August 12, 2024 5:29 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में सोमवार को वज्रपात की घटना सामने आई है. वज्रपात में पलामू के लेस्लीगंज के इलाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में धान रोपनी का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई. तभी धान रोपनी कर रही तीन महिलाएं चपेट में आ गई. तीनों महिलाओं को इलाज के लिए गंभीर हालत में लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रेफर कर दिया था. जहां एमएमसीएच के डॉक्टर ने कविता देवी एवं सविता देवी को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक महिला की पहचान पहाड़ी कला गांव के रहने वाली कविता देवी और नौगढ़ की रहने वाली सविता देवी के रूप में हुई.

जबकि दूसरी घटना पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय किरण कुमारी की मौत हो गई. किरण कुमारी घर के बाहर थी. इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रखा गया. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते बताया कि वज्रपात की घटना में तीनों महिलाओं की मौत हो गई.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now